द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा देवघर के तत्कालीन डीसी मंजूनाथ भजंत्री पर पद का दुरुपयोग करने के लगाए गए आरोप मामले में लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और देवघर के मंजूनाथ भजंत्री को नोटिस जारी किया है। दरअसल निशिकांत दुबे ने मंजूनाथ भजंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की शिकायत, समिति के पास पिछले साल 5 सितंबर को की थी। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति के द्वारा मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है। जिसके अनुसार 21 सितंबर को इस मामले में दोनों अधिकारियों को दोपहर 3:20 बजे उपस्थित होने को कहा गया है।
दोनों अधिकारियों को सशरीर होना होगा उपस्थित
लोकसभा सचिवालय के डिप्टी सेक्रेटरी बाला गुरुजी के हस्ताक्षर से जारी इस चिट्ठी में निर्धारित तिथि को उपस्थित होने संबंधित सूचना 15 सितंबर तक दोनों अधिकारियों को देने को कहा गया है। बता दें कि मंजूनाथ भजंत्री देवघर में डीसी रहे हैं। निशिकांत दुबे के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। समिति ने इस मामले में 4 जून 2023 को भी नोटिस जारी किया था, जिसके बाद 21 सितंबर को इसकी सुनवाई होनी है। दोनों अधिकारियों को सशरीर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा। गौरतलब है कि यह मामला पिछले साल अगस्त में देवघर हवाई अड्डे से उड़ान भरने के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से कथित तौर पर जबरन मंजूरी लेने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी और निशिकांत दुबे उनके दो बेटों, देवघर हवाई अड्डे के निदेशक और अन्य के खिलाफ दर्ज की गई पुलिस एफआईआर से संबंधित है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N