रांची
आज आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में युवा आजसू की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा आजसू के प्रदेश संयोजक जब्बार अंसारी ने की। बैठक में संगठन मजबूती पर चर्चा करते हुए जब्बार अंसारी ने कहा कि युवा आजसू को कुछ चंद लोग के चले जाने से फर्क नहीं पड़ता। सोशल मीडिया में कुछ लोग फर्जी न्यूज मैसेज डाल रहे हैं जो कभी आजसू में थे ही नहीं। उनको अपने लेटरहेड में नाम डाल कर फर्जी इस्तीफा दिलाया जा रहा है। अभी तक पार्टी कार्यालय या पार्टी के किसी बड़े नेता के पास इस्तीफा नहीं दिया गया है। सभी के लेटर हेड सोशल मीडिया में तैर रहे हैं जो पार्टी में कभी थे ही नहीं।
बैठक में उपस्थित युवा आजसू के प्रदेश संयोजक गदाधर महतो ने कहा कि कुछ चंद लोग पार्टी से चले गए। ये संगठन के लिए अच्छी बात है। कहा कि युवाओं के रोजगार नियोजन एवं शिक्षा से संबंधित अन्य मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक महतो, ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए आजसू ने लड़ाई लड़ी।
बैठक में निम्न निर्णय लिए गए-
1) युवा आजसू का पांचों प्रमंडल में सम्मलेन किया जायेगा।
2) प्रत्येक जिला में जिला कमिटी का विस्तार किया जायेगा एवं ज्वलंत मुद्दों पर आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जायेगी।
3) प्रत्यक्ष रूपसे पूरे प्रदेश से 1 लाख युवाओं को युवा आजसू से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया।
बैठक में मुख्य रूप से पंकज कुमार महतो, सौरव समीर, चेतन प्रकाश, सचिन महतो,जमाल गद्दी, एक्रमूल अंसारी, कुवार महतो, रौशन सेठ, राजेश, सचिन भगत, एवं अन्य युवा नेता उपस्थित थे।