logo

गुमला जिले में 3 फरवरी को आयोजित होगा सिरा सीता राजकीय मेला और जतरा: चमरा लिंडा

LKA26.jpg

गुमला
झारखंड सरकार के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुमला जिले में सिरा सीता राजकीय मेला/जतरा के आयोजन की तिथि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह पवित्र मेला सिरसी-ता-नाले (दोन) दव डहरे एकना राजकीय समारोह 3 फरवरी, 2025 को आयोजित होगा। कल्याण मंत्री ने बताया कि यह निर्णय धार्मिक मान्यता और माघ पंचमी के शुक्ल पक्ष के दिन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अब से सिरा सीता मेला का आयोजन प्रतिवर्ष इसी तिथि पर किया जाएगा। उन्होंने गुमला जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि मेले की तैयारियों को पूर्ण करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

ज्ञातव्य हो कि गुमला जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत अकासी पंचायत स्थित सिरा सीता को झारखंड सरकार के पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राजकीय मेला/जतरा का दर्जा प्रदान किया गया है। इससे पहले यह मेला 5 और 6 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाला था, लेकिन इसे अब 3 फरवरी 2025 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

कल्याण मंत्री ने कहा कि इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस हेतु श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा सेवाएं, यातायात प्रबंधन और विधि-व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने राज्य के नागरिकों से इस पवित्र मेले में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

लिंडा को जानकारी दी गयी कि मेले में रांची से अतिथियों का पद यात्रा कर आगमन होगा, जिससे मेले की गरिमा बढ़ जाएगी। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कल्याण विभाग की योजनाओं और वर्तमान प्रगति पर भी चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की नागरिकों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के गैर-कानूनी कार्यों को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest