logo

Ranchi : मेन रोड हिंसा में मंदिर के छत से नहीं चली थी गोली, पुलिस की जांच में हुआ खुलासा

UPDRAV_15.jpg

रांचीः
10 जून को रांची के मेन रोड में हुए हिंसा के बाद विशेष समुदायों के द्वारा कहा जा रहा था कि उस दिन मंदिर के छत से पहले गोली चली थी, उसके बाद ही प्रदर्शनकारियों की तरफ से पथराव किया गया था। लेकिन पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हो गया है कि उस दिन मंदिर के ऊपर से किसी ने गोली नहीं चलाई थी, बल्कि पुलिस का कहना है कि एक शख्स उस दिन  ऊपर से फोटो ले रहा था जिसकी फ्लैश लाइट ऑन थी। 


भैरव सिंह घर में थे
विशेष समुदाय का यह भी कहना था कि उस दिन मंदिर की छत पर हिंदुवादी नेता भैरव सिंह भी मौजूद था उसी ने गोली चलाई थी तब जाकर मामला इतना उग्र हो गया था। लेकिन कुछ दिन पहले द फॉलोअप ने भी भैरव सिंह के साथ बात की थी तो पता चला था कि वह उस दिन अपने घर में थे बल्कि उनके घर में ही विशेष समुदाय के लोगों ने पथराव किया और लगातार अपशब्द कहते रहें। उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पुलिस ने भी यही कहा है कि कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और तमाम लोगों से बातचीत के बाद साफ हो गया है कि भैरव घटनावाले दिन अपने घर में ही थे।