logo

झारखंड : रांची हिंसा में नहीं हो रही गिरफ्तारी, मांडर उपचुनाव के कारण सरकार है खामोश- बीजेपी  

CP_singh.jpg

डेस्क :

बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रांची हिंसा में जो चेहरे सामने हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिये। लेकिन अबतक इनकी गिरफ्तारी इसलिये नहीं हुई, क्योंकि सरकार वोट की राजनीति करती है, सामने मांडर उपचुनाव है। उन्होंने ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन सबका अधिकार है,मगर उपद्रवियों पर लगाम लगाना सुरक्षाकर्मियों का काम है।

  

सरकार अगर मुआवजा देगी,तो होगा तुष्टिकरण
सीपी सिंह ने एक विधायक के द्वारा मुआवजा की मांग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये तो कम है, हो सकता है ये शहीद, भारत रत्न, आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग भी कर सकते हैं। अगर सरकार मुआवजा देती है, तो इसे तुष्टिकरण की पराकाष्टा समझा जाएगा।

कांग्रेस के धरना प्रदर्शन पर बोले विधायक 
झारखंड बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन को दबाव की राजनीति करार दिया । उन्होंने कहा कि  नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है और इस पूछताछ को प्रभावित करने के लिये कांग्रेस के नेत, कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है। ये मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। जिसमे सोनिया गांधी और राहुल गांधी इस वक्त जमानत पर हैं।