logo

ओरमांझी जू में जल्द आएंगे नये मेहमान, रायपुर से लाया जाएगा शेर-शेरनी

lion.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भगवान बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में जल्द ही शेरों की दहाड़ गूंजेगी। नंदन वन, रायपुर और बिरसा जैविक उद्यान के बीच एक शेर और एक शेरनी के आदान-प्रदान को लेकर औपचारिक समझौता हो गया है। इस समझौते को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (Central Zoo Authority - CZA) की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। यदि सब कुछ नियोजित रूप से आगे बढ़ा, तो जुलाई के पहले सप्ताह में यह शेरों का जोड़ा रांची पहुंच जाएगा।  बिरसा जू द्वारा इसके बदले रायपुर के नंदन वन को एक जोड़ा साहिल, एक जोड़ा हायना और एक जोड़ा घड़ियाल प्रदान किया जाएगा। वर्तमान में बिरसा जू में एकमात्र शेर 'शशांक' मौजूद है। जू के पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश साहू ने जानकारी दी कि यह स्थानांतरण केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के आदेश पर दोनों उद्यानों के बीच हुए परस्पर समझौते के अंतर्गत किया जा रहा है।गौरतलब है कि तीन दिन पहले ही भगवान बिरसा जैविक उद्यान की शेरनी 'प्रियंका' की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद शेरों की संख्या घटकर एक रह गई थी। नए शेर-शेरनी के आने से न केवल प्राणी उद्यान की शोभा बढ़ेगी, बल्कि वन्यजीव संरक्षण प्रयासों को भी नई ऊर्जा मिलेगी।