पश्चिमी सिंहभूमः
कराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जगह-जगह पर पोस्टरबाजी की है। पोस्टर में 21 से 27 सितंबर तक संगठन का 18वां वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की बात कही गई है। नक्सलियों के पोस्टर पर 44 लेबर कानूनों को पूंजीपतियों के हित में और मजदूर विरोधी 4 लेबर कोड में बदलने के विरोध में मजदूर, किसान एकताबध्द आंदोलन की भी बात कही है।
2004 में हुई थी स्थापना
हर पोस्टर में अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए हैं। पोस्टरबाजी की घटना को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस ने सभी पोस्टर को जब्त कर लिये है। पोस्टर में लिखा गया है कि संगठन के 18 वें वर्षगांठ को उत्साह के साथ मनाएं। बता दें कि 21 सितंबर 2004 को सीपीआइएमएल, पीपुल्स वार ग्रुप एवं एमसीसीआई का विलय हुआ था। तब तीनों संगठन ने भाकपा माओवादी नामक नक्सली संगठन बनाया था। तब से हर साल 21 से 27 सितंबर तक पूरे सप्ताह वर्षगांठ मनाया जाता है।