logo

कोल्हान में नक्सलियों ने बुलाया बंद, की पोस्टरबाजी; स्थानीय लोगों में दहशत

poster.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

कोल्हान में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर बंद की घोषणा की है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गयी है। मिली खबर के मुताबिक पूर्व पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। लोगों ने बताया कि मंगलवार को माओवादियों ने चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग के रंगामाटी इलाके में पोस्टर चिपकाये हैं। इस घटना के बाद आसपास के लोग डरे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सुबह जब लोग अपने घरों से निकले, तब नक्सलियों की औऱ से चिपकाये गये पोस्टर पर उनकी नजर पड़ी। 


इस संगठन ने जारी किया पोस्टर 

नक्सलियों की ओऱ से चिपकाये गये पोस्टर में सरकार को चेतावनी दी गयी है। साथ ही लिखा है ”कोल्हान सारंडा लिपुंगा के शहीद वीरांगनाओं को सत सत लाल सलाम। मार का बदला मार है, खून का बदला खून”। इसमें निवेदक के तौर पर दक्षिण जोनल कमेटी भाकपा माओवादी का नाम लिखा है। इलाके के लोगों का मानना है कि नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान को लेकर गुस्सा जाहिर किया है। पोस्टर और बैनर नक्सलियों ने चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य सड़क के रंगामाटी हाट बाजार और प्राइमिरी स्कूल जेनाबेड़ा के पास लगाये गये हैं। 

इस कारण बुलाया बंद 
गौरतलब है कि पुलिस औऱ सुरक्षाबलों की ओऱ से कोल्हान और सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन से नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगी है। वहीं पुलिस औऱ सुरक्षा बलों को सफलता मिल रही है। हाल में एक इनकाउंटर में 6 माओवादियों को मार गिराया गया था। जानकारी के मुताबिक इसी के विरोध में माओवादी नक्सलियों ने 10 जुलाई को कोल्हान प्रमंडल में बंद का अह्वान किया है। इस दिन लोगों को घर से निकलने औऱ किसी तरह का समारोह आदि करने से रोका गया है। 

Tags - NaxalposterKolhanJharkhand News