रांचीः
रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसक घटना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट में है। जिला प्रशासन की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है कि किसी भी प्रकार का भ्रामक मैसेज सोशल मीडिया पर ना फैलाएं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर दंगा भड़काने और धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने वाले व्यक्ति नवाज चिश्ती को डोरंडा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया है कि वह दंगा भड़काने के मकसद से सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट किया करता था।
घटना वाले दिन खड़ा था डोरंडा चौक मेंल
सीसीटीवी फुटेज में यह भी देखा गया कि नवाज चिश्ती उपद्रव होने से पहले जब उपद्रवी डोरंडा क्षेत्र से मेन रोड की ओर जा रहे थे तो नवाज डोरंडा राजेंद्र चौक पर खड़ा था। बता दें कि पहले भी हिंसा भड़काने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में नवाज चिश्ती जेल जा चुका है। रांची पुलिस इस घटना के पीछे के मास्टरमाइंड की तलाश कर रही है. पुलिस अफसरों के अनुसार जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा, इस घटना के पीछे कौन है, और किसके कहने पर या घटना हुई है।