logo

रांची : हिंसा में घायल नदीम को आज एयर एम्बुलेंस से भेजा गया दिल्ली मेदांता, जिला प्रशासन उठायेगा खर्च   

ranchi_violence.jpg

रांची:
रांची हिंसा में घायल नदीम के बेहतर ईलाज के लिए उसे  दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। नदीम को एयर एम्बुलेंस से मेदांता के लिए आज भेजा गया है। नदीम को यहां से ले जाने और वहां इलाज पर होने वाला सारा खर्च जिला प्रशासन उठायेगा। नदीम को सिर्फ एयर एम्बुलेंस से ले जाने का खर्च 7.55 लाख रुपये आएगा। वहीं तत्काल इलाज के लिए 2.45 लाख दवा के खर्च के लिए दिया जाएगा। उससे अधिक खर्च आने पर आगे का खर्च भी सरकार ही उठाएगी। बता दें कि नदीम की स्थिति में सुधार नहीं होता देख रिम्स के डॉक्टरों की सात सदस्यीय कमिटी ने इलाज के लिए उच्च सेंटर रेफर किया था। इसके अलावा परिवार वाले भी लगातार स्थिति गंभीर होने की शिकायत को लेकर बाहर भेजे जाने की मांग कर रहे थे। 

परिवार की आर्थिक स्थित खराब
घायल नदीम के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। इलाज के बाद दौरान बाहर से दवा की खरीदारी करने में भी परिवार वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। परिजन मुर्सरत ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। नदीम के भाई टीपू ने बताया कि गोली निकालने के लिए हुए ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी।