logo

लातेहार : आधा दर्जन से ज्यादा वाहन आग के हवाले, नक्सलियों ने रेलवे लाइन निर्माण कार्य रोकने का दिया आदेश 

तोोूापोी.jpg

लातेहारः 
चंदवा थाना क्षेत्र में कटपुलिया के पास उग्रवादी हमले के बाद बंद हुए रेलवे परिचालन को फिर से शुरू किया गया है। उग्रवादियों ने थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी 6 से अधिक मशीनों को जला दिया था। इसके बाद  सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। बता दें कि लेवी मांग को लेकर उग्रवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मंगलवार की शाम हथियारबंद उग्रवादी थर्ड रेल लाइन निर्माण कार्य स्थल के पास पहुंचे वहां उन्होंने छह से अधिक पोकलेन, जेसीबी  समेत अन्य वाहनों को आग के हवाले कर दिया। लगभग 20 की संख्या में आए नक्सलियों ने इंजीनियर और कर्मियों को बंधक बना लिया था। उसके बाद गाड़ियों में आग लगा दी। हालांकि खबर है कि इंजीनियर और बाकी लोगों को को छोड़ दिया गया है। घटना को अंजाम देकर नक्सली तो वहां से 2 घंटे में चले गए लेकिन इसके बाद भी वहां मौजूद कर्मियों को किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं दी गई। ऐसे में रात भर कर्मी भय के साए में जीते रहे सुरक्षा ना मिलने से कर्मियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। 


काम रोकने का आदेश 
नक्सलियों ने भाकपा माओवादी संगठन का एक पर्चा भी घटनास्थल पर छोड़ा है। जिसमें काम रोकने का आदेश दिया गया है। पुलिस फिलहाल कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें कि नक्सलियों के साथ-साथ अपराधी संगठन भी इस स्थान को अपना टारगेट बनाए हुए हैं। अपराधी संगठनों ने भी कई बार निर्माण कार्य स्थल पर जाकर कर्मियों को डरा धमका चुके हैं। हालांकि पुलिस अपराधियों औऱ नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर रविंद्र गंजू के नेतृत्व में इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बड़े मशीनों सहित दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई। बताया जाता है कि नक्सलियों ने करीब डेढ़ घंटे तक तांडव मचाया। घटनास्थल पर दहशत का माहौल है।