पटना
बिहार की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां स्टेट टास्क फोर्स (STF) और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ पटना के समीप स्थित मोकामा क्षेत्र में हुई, जहां STF की टीम ने अपराधियों की सूचना पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई, जिसमें करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चलीं।
इस मुठभेड़ में STF ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कई हथियार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों से फिलहाल मोकामा थाने में पूछताछ की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मुठभेड़ करीब एक घंटे तक चली और इस दौरान पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। STF की कार्रवाई से पहले इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी ताकि अपराधी भाग न सकें। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से कुछ अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश जारी है।