logo

मनरेगा आयुक्त पहुंची सिमडेगा, कोलेबिरा प्रखंड में चल रही योजनाओं का लिया जायजा

01228.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड की मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी गुरुवार को सिमडेगा जिला पहुंची। यहां उन्होंने कोलेबिरा प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं का मुआयना किया। इस दौरान अमृत सरोवर में तालाब की लंबाई व चौड़ाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही सरोवर के पास बागवानी और पार्क बनाने की बात भी उन्होंने कही। इसके अलावा कोलेबिरा पंचायत में बन रहे पीएम आवास योजना का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोलेबिरा के बीडीओ अखिलेश कुमार के अलावा मुखिया अंजना लकड़ा, नवाटोली मुखिया कल्पना देवी के अलावा पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य मौजूद रहे.

डीसी सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया स्वागत

मनरेगा आयुक्त के सिमडेगा पहुंचने पर डीसी आर रॉनीटा, डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, डीएसडब्ल्यूओ राजेंद्र प्रसाद सिंह एवं भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु कुमार ने बुके देकर स्वागत किया। इसके अलावा जेएसएलपीएस समूह की दीदीयों के द्वारा भी मनरेगा आयुक्त का स्वागत किया गया

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N