logo

शीतकालीन सत्र : विधायक शिल्पी का बड़ा आरोप, कहा- सवाल पूछने से रोकता है बरही प्रखण्ड का सीईओ 

shilpineha1.jpg

रांचीः

सदन में उठाये गए मुद्दे का खुलासा विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कर दिया। द फॉलोअप से बातचीत में शिल्पी ने कहा कि बरही प्रखण्ड का सीईओ मुझे फोन कर सवाल पूछने से मना करता है। वह मुझे बार-बार फोन कर रहा था। एक साजिश के तहत मुझे सदन में भी सवाल पूछने से रोका गया। हालांकि मैं रुकने वाली नहीं हूं। जनहित का सवाल करती रहूंगी। 

सदन में उठाया था मुद्दा

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में शिल्पी नेहा तिर्की ने नाम लिए बगैर बरही सीईओ पर गंभीर आरोप लगाया था। कहा था कि उन्हें सवाल पूछने से साजिशन रोका जा रहा है. आज एक अधिकारी का सदन में पोल खुलने वाला था, लेकिन मुझे समय नहीं दिया गया।

फोन पर संपर्क करते हैं अधिकारी

शिल्पी नेहा ने कहा कि स्थिति इतनी भयावह है कि सदन से जिस संबंधित अधिकारी के बारे में सवाल पूछती हूँ। वो अधिकारी फोन कर संपर्क करने लगते हैं. फोन के जरिये सवाल नहीं पूछने की बात करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।