logo

अंशकालिक शिक्षकों ने विधायक दीपिका पांडे को सौंपा ज्ञापन, कहा-बिना दोष हटाया जा रहा

ोलेप.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज झारखंड अंशकालिक शिक्षक सह कर्मी संघ कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने महगामा विधायक दीपिका पांडेय से मुलाकत की। उन्होंने मिलकर बताया कि दुमका जिले के सभी विद्यालय के वार्डन के द्वारा पांच शिक्षकों को छोड़कर अध्यापन कार्य करने वाले बाकी सभी अंशकालिक शिक्षक को हटाने से संबंधित आदेश निर्गत किया गया है। जो शिक्षक लंबे समय से कार्य कर रहे जिनकी अन्य क्षेत्र में जाने की उम्र सीमा समाप्त हो गयी है, इस निर्णय से उन सबों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। शिक्षकों ने विधायक को समस्या से अवगत कराते हुए आदेश को निरस्त कराये जाने के लिए आवेदन पत्र दिया है। बता दें कि इन शिक्षकों से नियमावली 2016 बनने के बाद से सेवा ली जाती रही है। 


विधायक ने सीएम को दी जानकारी 
इधऱ दीपिका पांडेय ने ट्वीट कर सीएम को जानकारी दी है और कहा है कि "आज मेरे आवास पर झारखण्ड अंशकालिक शिक्षक सह कर्मी संघ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर बताया कि दुमका जिले के सभी विद्यालय के वार्डन के द्वारा पाँच शिक्षकों को छोडकर अध्यापन कार्य करने वाले बाकी सभी अंशकालिक शिक्षक का हटाने से संबंधित आदेश निर्गत किया गया है। सभी अंशकालिक शिक्षक पूरी निष्ठा से छात्राओं को शिक्षा प्रदान करते रहे है उसी का प्रतिफल है कि कस्तूरबा गाँधी विद्यालय के बच्चे टॉप 10 में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे हैं। परन्तु इन्हें बगैर कोई दोष के सेवा से हटा दिया गया है।अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय को वर्णित विषय से अवगत कराते हुए शिक्षकों को हटाये जाने के आदेश को निरस्त करने हेतु निवेदन करती हूं और आशा करती हूं कि आप उचित कार्यवाही कर मदद करेंगे।"

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N