द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जेल में बंद बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल से सोमवार को बोकारो विधायक बिरंची नारायण और हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मुलाकात की। कुशलक्षेम जाना। हजारीबाग जाने के क्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण का रामगढ़ कोठार ओवरब्रिज के समीप राजीव जायसवाल के समर्थकों ने स्वागत किया। बताते चलें कि झारखंड के बहुचर्चित गोला आईपीएल आंदोलन में सजा सुनाए जाने के बाद से युवा नेता राजीव जायसवाल हजारीबाग जेल में बंद हैं। इससे पूर्व भी भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी सहित कई बड़े नेताओं ने राजीव जयसवाल से जेल जाकर मुलाकात की ओर उनका हाल चाल लिया था। इसके अलावा बीजेपी के विधायकों ने दुलमी स्थित उनके घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात भी की थी।
बाबूलाल ने भी दिया था आंदोलन को समर्थन
रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत टोनागातू स्थित आईपीएल पॉवर प्लांट में हजारों विस्थापितों के विभिन्न मांगो को लेकर नागरिक चेतना मंच के बैनर तले युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में वृहद आंदोलन किया गया था। इस आंदोलन को झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित कई दिग्गज नेताओं ने भी अपना समर्थन दिया था। अगस्त 2016 को हुए इस आंदोलन में पुलिस ओर आंदोलनकारियों के बीच झड़प हुई जिसमें राजीव जायसवाल सहित सैकड़ों लोगों के ऊपर केस दर्ज हुआ था। उसी मामले में दिसंबर 2022 में सजा सुनाए जाने के बाद से फिलहाल राजीव जायसवाल सहित 13 आंदोलनकारी जेल में बंद है। दोनों विधायकों ने कहा कि राजीव जनांदोलन के कारण आज जेल में है। हमें न्यायिक प्रक्रिया में पूर्ण विश्वास है। बहुत जल्द वो हम सभी के बीच होंगे। मौके पर युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रज दुबे, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, सदर विधायक के सोशल मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, शिवपाल यादव सहित युवा नेता बबली सिंह, अंकित सिंह, विनित यादव, राहुल पासवान और विकाश कुशवाहा उपस्थित थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT