द फॉलोअप डेस्क
जेपी सिंह झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर बनने में सफल रहे। कॉरपोरेशन द्वारा आज शाम उन्हें चीफ इंजीनियर बनाए जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया। मालूम हो कि द फॉलोअप ने आज ही किसी सिंह जी को चीफ इंजीनियर बनाने के लिए हो रहे खेल का खुलासा किया था। उसमें साफ साफ संकेत दिया था कि सिंह जी को चीफ इंजीनियर बनाने के लिए योग्यता एवं आहर्ता संबंधी शर्तों में बार बार बदलाव किया जा रहा है। यह बदलाव तब तक जारी रहा जब तक जेपी सिंह चीफ इंजीनियर बनने की सभी आहर्ता पूरी नहीं कर लिए। जब यह संभव हुआ तो आज शाम आनन-फानन में उन्हें चीफ इंजीनियर बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया।
यहां यह दिलचस्प रूप से देखना जरूरी होगा कि कंट्रैक्ट पर चीफ इंजीनियर बनाये जाने के लिए विज्ञापन के माध्यम से दिसंबर 2024 में आवेदन मांगा गया था। उस विज्ञापन के माध्यम से आए आवेदनों के आधार पर 29 इंजीनियरों को इंटरव्यू के चयनित किया गया। इंटरव्यू का दो दो बार डेट बढ़ाया गया। अंत में विज्ञापन को ही रद्द कर दिया गया। अंत में फिर से अप्रैल महीने में विज्ञापन जारी किया गया और मई में सब कुछ सेट होते ही चीफ इंजीनियर के पद पर नियुक्ति का आदेश जारी हो गया। पहली बार नियुक्ति के किसी विज्ञापन में यह शर्त जोड़ा गया था कि वही इंजीनियर चीफ इंजीनियर पद के योग्य होंगे जो 250 करोड़ का सिंगल प्रोजेक्ट पूरा किए हों। इस तरह का शर्त टेंडर में हुआ करता है।