हजारीबाग:
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में हजारीबाग हिंदू राष्ट्र संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग उपायुक्त को रामनवमी धूमधाम से एवं शांतिपूर्वक सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर भरोसा दिलाया तथा हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष पर बुढ़वा महादेव मंदिर से 2 अप्रैल शाम 4:30 बजे हनुमान शोभायात्रा बाइक रैली निकाले जाने को लेकर अनुमति मांगी।
सभी क्रियाकलापों की अनुमति मिलेगी
उपायुक्त नैंसी सहाय ने भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी होने के बाद सभी प्रकार के क्रियाकलापों की अनुमति दे दी जाएगी। मौके पर शशि भुषण केशरी, मनीष शर्मा, दयानंद रॉय, दीप प्रकाश नारायण, सुनील चंद्रवंशी, अबोध कुमार, आलोक कुमार, राजकुमार, अमर कुमार मौजूद थे|