logo

बड़कागांव : ग्रामीणों की जमीन वापसी और बिजली बिल कम करने की मांग को लेकर सदन में अंबा प्रसाद हुईं मुखर

amba_ji2.jpg

बड़कागांव 

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड के ग्राम बादम मे कोल खनन परियोजना के लिए वर्ष 2013 में लगभग 35 एकड़ भूमि को वापस ग्रामीणों को लौटाने को लेकर आज सदन में आवाज उठाई। उन्होंने सदन में कहा कि खनन कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण की गई थी परंतु 5 वर्ष तक कोलियरी नहीं खुल सकी।  अंबा ने सरकार से मांग की है कि ग्राम बादम में AMTA कंपनी ने जो जमीन अधिग्रहित की है उसे भूमि रैयतो को वापस की जाए।

 


बिजली प्रति यूनिट दर 2 रुपये ही रहे 
अंबा प्रसाद ने रामगढ़ जिले के नगर परिषद क्षेत्र मे बिजली विभाग द्वारा बढ़ोतरी की गई बिजली बिल के खिलाफ भी विधानसभा में आवाज उठाया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के नगर परिषद क्षेत्र वासियों को पूर्व में बिजली बिल 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल आता था परंतु बिजली विभाग द्वारा वर्तमान में प्रति यूनिट दर को बढ़ाकर 6 रुपये  कर दिया गया है जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं, उन्होंने सरकार से मांग की है कि बिजली बिल को ना बढ़ाते हुए पूर्व की तरह ही रहने दिया जाए।