logo

डोर-टू-डोर जनसंपर्क में  बोले मिथिलेश ठाकुर- आपकी एक भूल गढ़वा को 5 वर्ष पीछे ले जायेगी 

mt0012.jpg

गढ़वा
गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री गढ़वा विस क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया। मंत्री  ठाकुर ने घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह तीर-धनुष छाप पर वोट देने की अपील की। 


मौके पर मंत्री  ठाकुर ने कहा कि गढ़वा  वासियों ने वर्ष 2019 में उन्हें जिस उम्मीद के साथ अपना आशीर्वाद दिया था, उस पर उन्होंने पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किया। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के आशीर्वाद से आज गढ़वा के चप्पे-चप्पे में विकास की किरण झलक रही है। उन्होंने कहा कि अभी भी गढ़वा को विकसित जिला बनाने का कार्य अधूरा है। इसे पूरा करने एवं गढ़वा के विकास के गाड़ी को और आगे बढ़ाने के लिए सभी लोग पुनः उन्हें भारी मतों से जीतायें। ताकि शेष बचे कार्य को भी पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि गढ़वा के लोगों से मिले प्यार और आशीर्वाद का मैं आजीवन ऋणी रहूंगा। मैं हमेशा जनता के हर सुख - दुख में साथ खड़ा रहूंगा। 


मंत्री ने कहा कि आप सभी सोच समझ कर अपने क्षेत्र का बेहतर विकास के लिए एव हमेशा आपके बीच उपलब्ध रहने वाला जनप्रतिनिधि का चयन करें। आपकी एक छोटी सी भी भूल गढ़वा को पांच वर्ष पीछे धकेल देगी। अपने क्षेत्र, अपना जिला, एवं अपने राज्य को आगे बढ़ाने एवं अपना अधिकार प्राप्त करने के लिए किसी के बहकावे में आकर एवं भावना में बहकर मतदान नहीं करें। मंत्री  ठाकुर ने कहा कि आज के गढ़वा एवं पांच वर्ष पूर्व के गढ़वा में तुलना करें उसके बाद तीर-धनुष छाप पर बटन दबायें। साथ ही मंत्री ठाकुर ने सभी मतदाताओं से निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की।


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking