logo

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का BJP पर निशाना, कहा- जनता ने रघुवर दास को नकारा 

678678.jpg

द फॉलोअप डेस्क
आज कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की लोहरदगा के भौंरो गांव में शहीद पांडेय गणपत राय जयंती समारोह में शामिल होने पहुंची थी। यहां उन्होंने BJP पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि रघुवर दास को जनता ने पहले ही नकार दिया था और BJP को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान शिल्पी ने तंज कसते हुए कहा कि BJP फिलहाल बाउंड्री लाइन पर खड़ी है। ऐसा न हो कि वे यहां से भी बाहर हो जाएं।मंईयां सम्मान योजना पर दिया जवाब
बताया जा रहा है कि इस समारोह में कृषि मंत्री ने मंईयां सम्मान योजना पर BJP द्वारा उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया। शिल्पी ने कहा कि जनता ने इस योजना में विश्वास जताया है। BJP को इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि योजना के लिए पैसा कहां से आएगा। बल्कि उन्हें यह सोचना चाहिए कि केंद्र के पास राज्य का जो 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए का बकाया है, उसे कैसे वापस लाया जाए।

गांव के विकास कार्य पर दिया जोर
भौंरो गांव के विकास को लेकर मंत्री ने कहा कि इस गांव में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं, जैसे सड़कें बनवाना और अन्य सुविधाओं का विकास। इसके अलावा, उन्होंने स्थानीय मुखिया के साथ मिलकर गांव के बाकी विकास कार्यों को जल्द पूरा करने का वादा किया।

Tags - Lohardaga Minister Shilpi Neha Tirkey BJP Jharkhand News Latest News Breaking News