गोड्डा
गोड्डा में अडाणी पावर लिमिटेड के खिलाफ जारी ग्रामीणों का आंदोलन बुधवार को झारखंड सरकार के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। राज्य के उद्योग मंत्री और स्थानीय विधायक संजय प्रसाद यादव स्वयं भूख हड़ताल पर बैठे रैयतों से मिलने पहुंचे और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान किया। मंत्री यादव ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों को कंपनी अधिकारियों के समक्ष रखा गया और सकारात्मक बातचीत के बाद सभी मुख्य मुद्दों का समाधान कर दिया गया। इसके बाद आंदोलनकारी रैयतों ने अपनी भूख हड़ताल समाप्त की।
"मैंने आंदोलनकारियों से जो वादा किया था, उसे मौके पर ही पूरा किया। हम सिर्फ हाईकोर्ट की सलाह नहीं लेते, बल्कि जमीन पर बैठकर लोगों की समस्याएं भी सुलझाते हैं," मंत्री ने कहा। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए लोगों को भड़काने का काम करते हैं, जबकि उनकी सरकार जनता के विश्वास और समर्थन से बनी है। कहा, "गोड्डा की महान जनता के भरोसे मैं विधायक-मंत्री हूँ। चाहे पद पर रहूँ या नहीं, मैं हमेशा आपका रहूँगा। मंत्री के आश्वासन पर आंदोलनकारियों ने संयम बरता और अंततः सरकार की पहल से समाधान संभव हुआ। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों को धन्यवाद दिया और उन्हें बधाई दी।