logo

Assembly Elections : नामांकन के बाद पप्पू यादव के साथ बाइक से जनसंपर्क के लिए निकले मंत्री हफिजुल हसन 

PAPPU28.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मधुपुर विधानसभा सीट से नामांकन के बाद मंत्री हफीजुल हसन सांसद पप्पू यादव के साथ बाइक पर सवारी कर जनसंपर्क करते हुए दिखाई पड़े। बता दें कि आज हसन के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन और राजेश ठाकुर आदि भी शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने मीडिया से कहा कि मधुपुर विधानसभा में झामुमो (महागठबंधन) के उम्मीदवार हफीजुल हसन की नामांकन सभा कार्यक्रम में जुझारू नेता पप्पू यादव के साथ शामिल हुआ। उन्होंने आगे कहा, आप सभी को याद होगा कि राज्य में सरकार बनने के साथ ही विपक्ष के लोग सरकार गिराने के षड्यंत्र रचने में लग गए। इस चुनाव में एक ओर पूंजीपति हैं, तो दूसरी ओर गरीब-वंचित लोग। विपक्ष के लोग कहते थे कि हम सरकार नहीं चला सकेंगे। लेकिन आप सभी की ताकत से हमने पूरे 5 साल सरकार को चलाया है।

 

वहीं, हसन ने  सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज आप सभी बड़े बुजुर्गों, माता-बहने और युवा साथियों के दुआ, आशीर्वाद और प्रेम के साथ मधुपुर विधानसभा से इंडिया गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में दूसरी बार झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की और से विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल किया। उन्होंने नामांकन में शामिल होने के लिए पूर्णिया लोकसभा के सांसद पप्पू यादव का धन्यवाद अदा किया और कहा कि मधुपुर की जनता मेरी ओऱ किये गये काम का बदला जीत के रूप में देगी। ये किसी से छिपा हुआ नहीं है।  


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News