logo

मंत्री दीपिका पांडेय ने समीक्षा बैठक में ली प्रगति रिपोर्ट और आगे की रणनीति पर चर्चा की, गुजरात में दुष्कर्म मामले पर ये कहा

dee.jpg

रांची 
झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। अधिकारियों से विभाग की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की गई और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को और अधिक सुदृढ़ बनाना और उनकी गुणवत्ता में सुधार लाना था। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं को लेकर गंभीरता से आगे बढ़े, अबुआ आवास योजना को लेकर आ रहे कठिनाइयों को दूर करे, किसको तीसरा किस्त नहीं मिला है उसकी जानकारी लेकर जल्द भुगतान करे, मनरेगा मजदूरी के बकाए भुगतान की अड़चने दूर हो, इस वित्तीय वर्ष की योजनाओं को कम से कम समय पर पूरा किया जाए। मंत्री दीपिका पांडे ने कहा विभाग में बहुत काम है सरकार ग्रामीण विकास को लेकर गंभीर है। 

वहीं दीपिका पांडे ने गुजरात में पांकी की बेटी के साथ घटी घटना के बारे में भी कहा। उन्होंने कहा कि उन्होंने गुजरात के मंत्री से मिलने का समय मांगा था लेकिन अंतिम समय में टाइम नहीं दिया गया। सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को 4 लाख का चेक और 50 हजार नगद दिया गया है,जरूरत पड़ने पर उसके इलाज का खर्च सरकार देगी। बता दें कि गुजरात के भरूच स्थित झघड़िया जीआईडीसी क्षेत्र में झारखंड की  एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था। जिसके बाद पीड़ित बच्ची का इलाज अंकलेश्वर अस्पताल से भरूच सिविल और फिर वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में हो रहा है। मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने मंत्री दीपिका पांडे सिंह के नेतृत्व में टीम को वडोदरा भेज बच्ची को मदद पहुंचाया। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Minister Deepika Pandey Rural Development Department