द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम आज फिर ईडी दफ्तर पहुंच गये हैं। आज दूसरी बार उनको पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है। आलमगीर अपने साथ कुछ दस्तावेज भी लेकर पहुंचे हैं। उनसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। ईडी ने मंगलवार को आलमगीर आलम से नौ घंटे पूछताछ की थी। पूछताछ पूरी नहीं हो पाने के कारण आज उन्हें दोबारा बुलाया गया है। यह पूछताछ टेंडर घोटाला मामले में हो रही है।
बता दें कि समन मिलने के बाद मंगलवार को आलमगीर आलम ईडी कार्यालय पहुंचे थे। ईडी अधिकारियों ने उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की। कार्यालय से निकलने के बाद मंत्री ने कहा कि उनसे जो भी सवाल किए गए, सबका उन्होंने जवाब दिया। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों की पूछताछ पूरी नहीं हुई, इसलिए उन्हें फिर से आज बुलाया गया है।
मंत्री के ईडी ऑफिस पहुंचने के बाद मंगलवार को उनसे 35 करोड़ बरामदगी के बारे में पहले पूछा गया। इस दौरान उनके सामने उनके आप्त सचिव संजीव कुमार को भी लाया गया। संजीव ने पूछताछ के दौरान नीचे से लेकर ऊपर तक के पदाधिकारियों के नाम बताए।