द फॉलोअप डेस्क, रांची:
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने बुधवार को 7 घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिऱफ्तारी के बाद सदर अस्पताल से आई डॉक्टरों की टीम ने उनका हेल्थ चेकअप किया। मेडिकल जांच कर बाहर निकले चिकित्सक ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम का ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, हार्ट रेट और पल्स रेट चेक किया गया। उनका बीपी थोड़ा बढ़ा हुआ मिला जिसके लिए उनको दवायें दी जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि बाकी आलमगीर आलम को कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है। उनकी हालत ठीक है। इस बीच आलमगीर आलम के परिजन उनसे मुलाकात करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे।