logo

Jharkhand : ग्रामीणों की समस्याओं से रुबरु हुए मंत्री आलमगीर आलम, पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने का दिया निर्देश

3ed4b92e-8d32-4b92-8c18-73a67435c66c.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने सोमवार को साहेबगंज के बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया और लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। ग्रामीणो द्वारा पेयजल एवं अनियमित विद्युत आपूर्ति के मामले को प्रमुखता से मंत्री आलम के समक्ष रखा और उसका निदान निकालने की मांग की। आलमगीर आलम ने बरहरवा प्रखंड ग्रामीणो द्वारा रखी गयी समस्याओं का त्वरीत निदान निकालने का आश्वासन भी दिया। मंत्री तत्काल विधायक निधि से आधा दर्जन कुआं बनाने का निर्देश दिया।

ग्रामीणों को जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील

वहीं ग्रामीणों ने कुछ गांव में राशन डीलर के द्वारा दूसरे गांव में अनाज वितरण करने की समस्याओं से भी अवगत कराया। मंत्री आलम ने जिले की पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने, खराब पड़े चापानलो को ठिक कराने एवं जरूरत के मुताबिक ग्रामीण इलाको में चापाकल अधिष्ठापन करने, अनियमित बिजली आपूर्ति में सुधार लाने का भी निर्देश अधिकारियो को दिया।इस मौके पर आलमगीर आलम ने  कहा कि सभी वर्ग के लोगों को विकास एवं कल्याणकारी योजनाओ से लाभांवित करने की दिशा में इमानदारी पूर्वक काम किये जा रहे है। मंत्री ने सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ की लोगों को जानकारी दी और जागरूक होकर उसका लाभ उठाने की अपील की।