logo

पिपरवार में उग्रवादियों ने लगाई कोयला ढुलाई वाले हाईवा में आग 

हाईवा.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पिपरवार में फिर से उग्रवादियों ने धमक दिखाई है। टंडवा से बचरा साईडिंग तक होने वाले एनटीपीसी के कोयला ढुलाई वाले हाईवा में आग लगा दी है। इससे ट्रांसपोर्टरों और कोयला व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना बचरा स्टेडियम के पीछे ट्रांसपोर्टिंग रोड पर हुई है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Piparwar Militants Coal Transportation Haiwa Fire