रांची
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में आगामी सरहुल पर्व को लेकर आज विभिन्न सरना समितियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची चंदन कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला के विभिन्न सरना समिति के सदस्य एवं संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
सरना समितियों द्वारा दिये गये सुझाव
बैठक में विभिन्न सरना समितियों के सदस्यों द्वारा सरहुल पर्व के दौरान व्यवस्था को लेकर सुझाव दिये गये। सरना स्थल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति, साफ-सफाई, जलापूर्ति, चलंत शौचलय, यातायात व्यवस्था, जुलूस रुट के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, लाइट की व्यवस्था, महिला आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति आदि से संबंधित कई सुझाव सदस्यों द्वारा दिये गये। बैठक के दौरान ही उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त सुझाव पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री ने सरहुल पर्व के दौरान प्रशासन, पुलिस और सरना समितियों के बीच आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ स्टैटिक स्पॉट पर ही नहीं बल्कि जुलूस के दौरान भी सरना समितियां वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि सभी समितियां महिला एवं पुरुष वॉलिंटियर्स की यूनिफॉर्म में प्रतिनियुक्ति का प्रयास करें। प्रत्येक जुलूस के आयोजक, प्रभारी एवं वॉलिंटियर्स का व्हाट्सएप ग्रुप बनायें। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण कि हम सभी धर्मों के प्रति सम्मान भाव रखते हुए अनुशासन में रहकर पर्व मनायें। कोई भी समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन सभी समितियों से समन्वय स्थापित कर बेहतर व्यवस्था देने का प्रयास करेगा।
"प्रशासन संवेदनशील है, सभी सुझावों पर मंथन किया जाएगा"
बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि सरना समितियों के चिंताओं का अध्ययन करते हुए उसे दूर करने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जायेगा। रांची को आदर्श जिला बनाने का दायित्व हम सभी का है। उन्होंने सरना समितियों के सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्व के दौरान अंतिम समय तक पुलिस बल तैनात रहे इसे सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने सभी सरना समितियों को अपने जुलूस प्रभारी और वॉलिंटियर्स की सूची संबंधित थाने के साथ साझा करने को कहा।