logo

रांची : मेयर आशा लकड़ा ने किया 1.86 करोड़ की लागत से 6 योजनाओं का शिलान्यास

538.jpg

रांची

रांची की मेयर डा. आशा लकड़ा ने शुक्रवार को 1.86 करोड़ की लागत से सड़क व नाली निर्माण के लिए शिलान्यास किया। उन्होंने वार्ड- 02, 03, 04, 34 व 53 में 1.86 करोड़ की लागत से कुल 6 योजनाओं का शिलान्यास किया। मेयर ने बताया कि वार्ड- 02 स्थित हातमा बंगला टोली में महेंद्र मुंडा के घर से देव कुमार राय के घर तक वाया बीके राय और रोशन उरांव के घर तक 34,69,700 रुपए की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा। वार्ड- 03 स्थित खबर मंत्रा के आफिस के समीप 62,05,800 रुपए की लागत से पीसीसी नाली निर्माण कार्य, वार्ड- 04 स्थित डॉ. कालोनी में क्वार्टर नंबर- 01 से 20 तक के सामने स्थित मैदान की चारदीवारी का निर्माण 5,24,367 रुपए की लागत से होगा। वहीं, वार्ड- 34 में करम चौक स्थित विद्या नगर में विमल वर्मा के घर से रोहित शर्मा के घर तक 43,95,450 रुपए की लागत से आरसीसी नाली निर्माण व वार्ड- 53 स्थित परमार्थ नगर तुपुदाना में राज किशोर साहू के दुकान से अजय रजक के घर तक वाया विनोद चौधरी के घर तक 24,95,399 रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण होगा। इसके अलावा वार्ड 53 के ही तुपुदाना एनएच- 75 मुख्य पथ से गीता चक्रवर्ती के घर तक 15,05,350 रुपए की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा।  शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कांके विधायक समरी लाल के अलावा संबंधित वार्ड के पार्षद व भाजपा के कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।