द फॉलोअप डेस्कः
रांची के मारवाड़ी कॉलेज के एक छात्र की रीमिक्स फॉल में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक छात्र कोकर का रहने वाला था। जिसकी पहचान राहुल पांडे (20) के रूप में हुई है। वह बीकॉम पार्ट टू का स्टूडेंट था। बताया जा रहा है कि छात्र राहुल पांडे अपने सात दोस्तों के साथ वाइल्ड वाडी पार्क गया था, लेकिन वहां भारी भीड़ होने के कारण वे लोग रीमिक्स फॉल्स में चले गये। फॉल में सभी सात दोस्त कमर भर पानी में नहा रहे थे। इसी बीच अचानक पानी का तेज बहाव आया। जिसके बाद सभी दोस्त पानी से बाहर आ गये, लेकिन राहुल पानी में ही रह गया और वह डूब गया।
गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया
घटना के बाद राहुल के दोस्तों ने स्थानीय लोगों और गोताखोरों को जानकारी दी। गोताखोरों ने राहुल को पानी से बाहर निकाला गया। सभी दोस्त उसे कार से सीधे एचईसी स्थित पारस हॉस्पिटल ले गये, लेकिन शाम छह बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज शव का पंचनामा किया जाएगा
पुलिस बुधवार (22 मई) को को शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजेगी। जानकारी के अनुसार, राहुल पांडेय अपने 7 दोस्तों के साथ रीमिक्स फॉल घूमने के लिए गया था. वह चार फीट गहरे पानी में नहा रहा था, लेकिन अचानक पानी बढ़ जाने की वजह से वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन रात में पारस अस्पताल पहुंचे और मृतक छात्रों के दोस्तों से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।