logo

सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने का नक्सलियों का मंसूबा विफल, पांच आईईडी बम बरामद

1292.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सुरक्षाबलों को नुकसार पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी बम को डिफ्यूज कर नक्सलियों के मंसूबे को विफल कर दिया गया। दरअसल पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के छोटा कुईड़ा से मरादिरी जाने वाले रास्ते से सुरक्षाबलों ने दो-दो किलो के चार और पांच किलो के एक आईईडी बम को बरामद कियायह आईईडी नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था। मगर पुलिस और सुरक्षाबलों की सक्रियता से एक बार फिर नक्सलियों का मंसूबा फेल हो गया है। चाईबासा जिला बल और सीआरपीएफ 60 बटालियन की बीडीडीएस टीम ने सभी आईईडी बम को डिफ्यूज कर दिया है।

नक्सलियों की सूचना पर सुरक्षाबल लगातार कर रहे गश्त
आईईडी मिलने के संबंध में
एसपी आशुतोष शेखर की ओर से बताया गया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है। इस सूचना को लेकर जिला पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193बटालियन, 07 बटालियन, 26 बटालियन की टीम लगातार अभियान चला रही है।  इसी क्रम में बुधवार को गोईलकेरा के आसपास में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से आईईडी विस्फोट लगाया गया था। जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT