गढ़वा:
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेलखंड अंतर्गत गढ़वा रेलवे स्टेशन (Garhwa Railway Station under Dhanbad Railway Division) में मंदलवार देर रात करीब 6 घंटे से ट्रेनों की आवागमन ठप रही। जिस कारण गरीब रथ (Garib Rath), रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस,वाराणसी-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस,बरवाडीह-डेहरी ऑन सोन समेत कई ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हो रही। जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी मश्क्कत के बाद रात 12:30 बजे रेल परिचालन बहाल हो सकी। जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
मालगाड़ी के पहिए में गेट फंस गया
दरअसल, पलामू जिले के गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी का गेट टूट कर गिर गया था। जिस कारण उसके बाद गुजर रही मालगाड़ी के पहिए में गेट फंस गया। मालगाड़ी के पहिए में गेट फंसने के बाद करीब 6 घंटे तक ट्रैक पर ट्रेनों के परिचालन ठप रही। शुरुआत में गैस कटर से काटकर हटाने की कोशिश की गई। लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बरवाडीह से क्यूआरटी टीम को बुलाया गया।
6 घंटे बाद रेलवे ट्रैक क्लियर हो सकी ट्रैक
टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और क्रेन और जैक लगाकर मालगाड़ी को उठाया करीब 6 घंटे बाद रेलवे ट्रैक क्लियर हो सका। गढ़वा रोड में हुई घटना के बाद आसपास से रेलवे स्टेशन पर छोटी बड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ी खड़ी रही। इसमें एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी सभी शामिल हैं।