logo

Ranchi : कल होना है मांडर उपचुनाव, सुरक्षा के किये गये पुख्ता इंतजाम

TRIO.jpg

रांचीः 
मांडर विधानसभा उपचुनाव कल यानि 23 जून को है। इसे लेकर बुधवार को मोरहाबादी मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। उपचुनाव सफलतापूर्वक हो इसके लिये -प्रशासन द्वारा तैयारिया कर ली गई है। मंगलवार को डीसी छवि रंजन ने सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया था। डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कराने  का निर्देश दिया। मांडर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न करवाने के लिए करीब चार हजार जवानों को तैनात किया जायेगा। 


निषेधाजा लागू की गई है।
उपायुक्त छवि रजन ने बताया कि विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में सुबह 07 बजे से ही रांची सदर अनुमंडल अंतर्गत 433 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जाना है। इस मतदान के क्रम में अभ्यर्थियों एवं उनके सहयोगियों द्वारा बूथों पर बलपूर्वक कब्जा करने, योगा मतदान कराने की चेष्टा की जा सकती है, जिससे ऐसे कार्यक्रमों से विरोधियों के बीच परस्पर विद्वेष एवं प्रतिद्वंद्विता के कारण विधि-व्यवस्था एवं जन सामान्य की भावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही इस अवसर का लाभ अवांछनीय तत्वों द्वारा उठाया जा सकता है। जिससे विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसे देखते हुए राची सदर अनुमंडल अंतर्गत संपूर्ण मांडर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में अपराहन 04 बजे से निषेधाजा लागू की गई है।


जवान इस तरह से संभालेंगे मोर्चा 
तैनात किये गये जवानों में सीआरपीएफ, एसआरबी, जेप जिला बल और होमगार्ड के जवान शामिल है। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के लिए 6 जोन और 10 सवजोन में बांटा गया है। छह जोन में डीएसपी स्तर के अधिकारी तैनात रहेंगे जबकि दस सब जोन में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी मोर्चा सम्भालेंगे।