logo

उधर से तेज रफ्तार में आ रही थी ट्रेन, इधर से गुजर रहा ट्रैक्टर पटरी में फंसा...फिर जो हुआ

trac.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
बोकारो जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस की टक्कर ट्रैक्टर से हो गई।  हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से सैकड़ों लोगों की जान बच गई। हादसा गोमो और आद्रा के बीच भोजूडीह रेलवे सेक्शन में संचालडीह रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। घटना बीती शाम 4.40 बजे की है। अच्छी बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही राजधानी एक्सप्रेस के ट्रैक्टर से टकराने की सूचना सामने आई वैसे ही भोजूडीह रेलवे स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों में हडकंप मच गया। सभी आनन फानन में घटनास्थल पहुंचे लेकिन तब तक ट्रैक्टर चालक फरार हो गया था। बाद में आरपीएफ और रेलवे कर्मियों की मदद से ट्रैक्टर की ट्रॉली को हटाया गया। इस वजह से ट्रेन लगभग 45 मिनट लेट हो गई। 


गेट मैन निलंबित 
इस घटना के बाद रेलवे फाटक पर तैनात गेट मैन को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के आने की सूचना के बाद भी रेलवे फाटक को देरी से बंद किया गया। ट्रैक्टर उसी समय क्रॉस कर रहा था जब ट्रेन पहुंच चुकी थी। जिसकी वजह से ट्रैक्टर की ट्रॉली ट्रेन में फंस गई। हालांकि ट्रेन ड्राइवर ने अपनी ऐन मौके पर ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। आद्रा मंडल के सीनियर डीसीएम विकास कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच शुरु कर दी गई। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N