logo

झारखंड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पीएलएफआई के तीन नक्सली गिरफ्तार

ARREST.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लातेहार पुलिस ने छापेमारी कर पीएलएफआई के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को तीनों के बारे में गुप्त सूचनी मिली थी। तीनों नक्सली को पुलिस ने हेरहंज से पकड़ा है। यहां वे रंगदारी वसूलने जा रहे थे। आरोपियों में सब जोनल कमांडर राजविजय सिंह, रूपेश राम और धर्मेंद्र लोहार शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से पर्चा, मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बालूमाथ DSP  ने बताया कि पीएलएफआई के सब जोनल कमांडर राकेश उर्फ विजय लोहरा ने कुछ दिनों पहले एक ठकेदार को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की घमकी दी थी। इसकी शिकायत  ठेकेदार ने हेरहंज थाना में कराई थी। इसके बाद रविवार को लातेहार SP को गुप्त सूतना मिली की राकेश अपने कुछ साथियों के साथ हेरहंज को ओर रंगदारी वसूलने जा रहा है। पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की और 3 नक्सलियों को धर जबोचने में सफल रही। 


 

Tags - झारखंड पीएलएफआई नक्सली गिरफ्तार Jharkhand PLFI Naxalite arrested