logo

जेएससीए की गरिमा का निर्वहन व इसके उद्देश्यों को पूरा करना हमारी प्राथमिकताः अजय नाथ शाहदेव

ajay_n_shahdeo_jsca.jpg

द फॉलोअप डेस्क

द टीम से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने कहा है कि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष स्व अमिताभ चौधरी के पदचिन्हों पर चलते हुए इसकी गरिमा का निर्वहन और उद्देश्यों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता होगी। राज्य में क्रिकेट के उत्तरोत्तर विकास और झारखंड के प्रत्येक जिले में खिलाड़ियों को बेहतर साधन संसाधन उपलब्ध कराना हमारा उद्देश्य होगा। खिलाड़ियों को तराशना और उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हम कृत संकल्पित रहेंगे। अपनी टीम के सदस्यों के नामांकन के बाद शाहदेव ने ये बातें कही।

आज नामांकन समारोह में जेएससीए के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सहाय, उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष डॉ नफीस अख्तर खान, राजेश वर्मा बॉबी, सुनील साहू,पी एन सिंह, राजीव बधान,असीम कुमार सिंह,जय कुमार सिन्हा,विनय बिहारी कर्ण, क्रिकेटर इशांक जग्गी, क्रिकेटर मोनू सिंह, मनोज यादव, विजय पुरी, शैलेन्द्र कुमार,उमा जयसवाल,उदय साहू, अरविंद सिंह, सुरेश कुमार एवं काफी संख्या में जेएससीए के सदस्यगण उपस्थित थे।

जेएससीए चुनाव के लिए 'द टीम' के उम्मीदवार

अध्यक्ष: अजय नाथ शाहदेव 
उपाध्यक्ष: संजय पांडे 
सचिव: सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
सहसचिव: शाहबाज नदीम (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
कोषाध्यक्ष: अमिताभ घोष

मैनेजिंग कमेटी 
संजय जैन, रमेश कुमार, मिहिर प्रीतेश तोपनो, परवेज खान, रत्नेश कुमार सिंह 

स्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : उमा महेश्वर राव

Tags - jscaelectionajay nath shahdeo teamjharkhand