रांची:
रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई हिंसा के बाद पुलिस आरोपियीं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। धीरे धीरे इस पूरे मामले से पर्दे हटते जा रहे हैं, इसी बीच गिरफ़्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। उपद्रवियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि यह पूरी घटना पहले से प्रायोजित थी।
पहले भी जा चुका है आरोपी जेल
एक ने पुलिस को बताया कि वह हत्या मामले में कोतवाली थाना से जेल जा चुका है। उसने और उसके दोस्तों ने हिंदू देवी-देवताओं और हिंदुओं को मारने और उसमें आपसी मतभेद बढ़ाने का काम भी किया है।
बयान के बाद मिल गया मौका
इसी बीच नूपुर शर्मा के बयान पर प्लान बनाकर 10 जून को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ मिलकर नमाज के बाद उपद्रव का प्लान बनाया। जुलूस निकालने के साथ हिंदू धर्म से संबंधित व्यक्तियों के घरों, उनके निजी संपत्ति और सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान पहुंचाया। उसने यह भी बताया कि मंदिरों को तोड़ने, पुलिस पर पथराव करने के नियत से ही वे लोग इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे थे।