logo

गुमला वाहन आगजनी कांड के मुख्य आरोपी केरल से गिरफ्तार, नाम बदल कर रहा था मजदूरी

GIRAFTRA.jpg

द फॉलोअप डेस्क

गुमला पुलिस ने टेमरकरचा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी 8 गड़ियों और मशीनों को जलाने का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी को केरल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास 1 देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, और PLFI का पर्चा बरामद किया। गिरफ्तार आरोपी अजय उरांव उर्फ संजय उरांव लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के तोरांग रहने वाला है। वह डेढ़ माह पहले केरल गया था, जहां वह नाम बदल कर मजूरी का काम कर रहा था। उरांव केरल में रह कर PLFI के लिए काम करता था और लेवी की मांग करता था। बताया गया कि उरांव पहले भी आर्मस एक्ट मामले में जेल जा चुका है। वहीं, पुलिस आरोपी अजय उरांव को पुलिस केरल से गिरफ्तार कर गुमला ले आई। वहीं, पूछताछ के दौरान उरांव ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकर की है। साथ ही अपने सहयोगी कृष्णा यादव उर्फ सुलतान का नाम बताया है। जो रांची के चान्हों थाना क्षेत्र के बलसोकरा गांव का रहने वाला है। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। घटना बिशुनपुर थाना क्षेत्र के टेमरकरचा गांव की थी।

निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों को किया था आग के हवाले

मालूम हो कि 10 अप्रैल गुमला के टेमरकरचा गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी 8 गाड़ियों और मशीनों को आधा दर्जन उग्रादियों ने आग के हवाले कर दिया गया था। जिसमें 5 हाइवा, 2 रोलर और 1 पेवर जलकर राख हो गया था। सड़क निर्माण का कार्य सत्या कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT