logo

महाराष्ट्र पुलिस की साहिबगंज में दबिश, पुणे से किडनैप हुए युवक को कराया मुक्त

साहेबगंज_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

17 अक्टूबर को पुणे के रहने वाले यशवंत हिरामन विनोदे का अपहरण उनके किरायेदार राजू और उसके साथियों ने मिलकर किया था। अपराधियों ने यशवंत को राधानगर के दियारा क्षेत्र में ले जाकर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की था। आपको बता दें कि फिरौती की मांग अपहृत व्यक्ति के फोन से उनके पुत्र के मोबाईल पर फोन करके की गई। इसे लेकर पीड़ित के बेटे ने हिंजेवाडी थाना में केस दर्ज कराया। इसके बाद पुणे क्राइम ब्रांच की टीम मालदा और साहिबगंज के लिए रवाना हुई। पुलिस ने तकनीकी सहायता से कुछ महत्वपूर्ण लीड प्राप्त किए और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की।साहिबगंज पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया और अपहृत व्यक्ति यशवंत हिरामन विनोदे को सकुशल बरामद कर लिया। घटना की जांच के लिए पुणे की टीम साहिबगंज पहुंच रही है, जिसमें स्थानीय पुलिस पूरा सहयोग कर रही है।मामले में गिरफ्तार अपराधी की पहचान नसीम अख्तर पिता मानीरुल हक के रूप में की गई है, जो धरमपुर तीनमुहानी थाना मुथाबाड़ी, जिला मालदा पश्चिम बंगाल के रहने वाला है। जबकि दूसरा अपराधी लल्लु शेख पिता रूस्तम शेख है, जो अमानत दियारा थाना राधानगर जिला साहिबगंज का निवासी है।पुलिस ने अपराधियों से 3 मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त गंगा नदी में कूदकर भागने में सफल रहे। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल के नेतृत्व में छापामारी दल द्वारा की गई।   

 

 

Tags - Maharashtra Sahebganj kidnapped Police raid Punejharkhand newsbreaking news