logo

28 मई को कोड़े तिर्की की प्रतिमा मधुकम जतरा टांड में की जायेगी स्थापित

tirki.jpg

द फॉलोअप डेस्क

राजधानी रांची स्थित मधुकम के जतरा टांड में स्वर्गीय कोड़े तिर्की की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। इसे लकर 20 अप्रैल गुरुवार को मधुकम में बैठक की गई। जिसमें जिसमें स्वर्गीय कोड़े तिर्की स्मारक समिति का गठन किया गया। बैठक में झारखंड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा कि पूरे समाज, विशेष रूप से आदिवासियों एवं मूलवासियों के विकास में स्वर्गीय कोड़े तिर्की का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि हम हमेशा से उनके विचारों के प्रति समर्पित रहे हैं और रहेंगे। साथ ही आम जन के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे।

बंधु तिर्की एवं शशिकांत तिर्की बने समिति का संरक्षक

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 28 मई को स्वर्गीय कोड़े तिर्की की प्रतिमा मधुकम जतरा टांड में स्थापित की जायेगी। वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की एवं शशिकांत तिर्की को समिति का संरक्षक बनाया गया। जबकि महादेव टोप्पो को अध्यक्ष, बिंदुल वर्मा को महासचिव, ननकू तिर्की को सचिव और मंटू वर्मा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी। इसके अलावा सुजीत वर्मा को प्रवक्ता बनाया गया। बैठक में वीरू तिर्की, ओमप्रकाश चौधरी, बिगल तिर्की, दीपू सिन्हा, सोमरा तिर्की, राजेश टोप्पो, दिनेश केरकेट्टा,संतोष सोनी और अजय लकरा को कार्यकारणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी। इसके साथ ही शिवा कच्छप, कुंदन वर्मा, प्रभात रंजन, रिंकू गुप्ता, संतोष गुप्ता, गोपी तिर्की, शिव कुमार भगत, सुजीत तिर्की, समेल टोप्पो एवं दिनेश तिर्की को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया। बैठक की अध्यक्षता महादेव टोप्पो ने की जबकि इसका संचालन राजेश टोप्पो ने किया।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT