द फॉलोअप टीम, रांची:
निम्न वर्गीय लिपिक और पंचायत सचिव प्रतियोगिता परीक्षा-2017 का परिणाम संकट में है। मिली जानकारी के मुताबिक इनको निरस्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि इन परीक्षाओं की सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। पांच साल पहले डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन का काम भी पूरा हो चुका है। अभ्यार्थियों को केवल नियुक्ति पत्र का इंतजार था लेकिन अब ये परीक्षा निरस्त होने के कगार पर पहुंच गई है। यदि ऐसा होता है तो 3 हजार अभ्यार्थियों का सपना टूट जायेगा।
कार्मिक विभाग ने जेएसएससी को क्या लिखा
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा 13 अनुसूचित जिलों के लिए साल-2016 में जारी संकल्प को वापस लेने के बाद जिला स्तर पर होने वाली निम्नवर्गीय लिपिक और पंचायत सचिव प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम संकट में है। गौरतलब है कि दोनों ही प्रतियोगिता परीक्षा की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी थी। गौरतलब है कि शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 को कार्मिक विभाग ने झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है। कहा कि 19 जनवरी को जारी आदेश के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाये। यदि ऐसा होता है तो परीक्षा निरस्त हो जायेगी।
कार्मिक विभाग की चिट्ठी से क्या हो सकता है
कार्मिक विभाग द्वारा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि यदि इन दोनों नियुक्तियों से संबंधित कोई मामला कोर्ट में विचाराधीन है तो उसका भी शपथ पत्र दाखिल करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निम्न वर्गीय लिपिक पद के लिए कुल 983 वेकैंसी निकाली गई थी। पंचायत सचिव पद के लिए तकरीबन 2200 पदों पर नियुक्ति निकाली गई थी। दोनों मिलाकर कुल 3100 पदों पर नियुक्ति होनी थी। यदि ये परीक्षा रद्द हो जाती है तो सातवीं ऐसी प्रतियोगिता परीक्षा होगी जिसे हेमंत सरकार के कार्यकाल में रद्द कर दिया गया।