रांचीः
9 अक्टूबर को रांची के जेएससीए में होने वाले इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच को आप बड़ी एलईडी स्क्रीन पर इंजॉय कर सकेंगे। दरअसल मैच का लाइव प्रसारण रांची के मोरहाबादी मैदान में लगे बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन पर की जाएगा। ऐसे में मोरहाबादी में लगे सभी स्क्रीन पर जब एक साथ मैच का प्रसारण होगा तो इसका आनंद ही कुछ औऱ होगा। दर्शक 11बड़े स्क्रीन पर मैच का आनंद ले सकेंगे।
टीम पहुंच गई है रांची
खास बात यह है कि 23 अक्टूबर को भारत अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा और उस दिन मोरहाबादी मैदान का नजारा ही कुछ और होगा। उन सभी मैचों का लाइव प्रसारण मोरहाबादी में लगे एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा,जिसमें भारत खेलने वाला है। फिलहाल 9 तारीख के मैच के लिए टीम दोनों टीमें रांची पहुंच चुकी है। कल टीम का प्रैक्टिस सेशन है। मैच के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है। सबसे कम दर की टिकट की कीमत 1100 रुपये है तो वहीं 10 हजार की टिकट सबसे महंगी। इस बार ऑनलाइन टिकट भी खरीदा जा सकता है।