logo

लोहरदगा में 90 दिनों तक चलाया जाएगा कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, जानिए क्या होगा फायदा

FDRDY.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लोहरदगा जिले में 90 दिनों तक PLV के माध्यम से कानूनी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसे लेकर डालसा की से जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर जेल के सभी PLV को कानून के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने बताया की लोहरदगा जिला में घर-घर PLV जाकर जन जागरुकता कार्यक्रम चलाने का काम करेंगे। इसके साथ ही स्कूलों के सहयोग से प्रभात फेरी, स्थानीय भाषा में विधिक जानकारी, विधिक प्रदर्शनी,ST-SC-OBC-सीनियर सिटिजन व महिलाओं के लिए विधिक सहायता और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 
बताया गया कि आउटरीच कार्यक्रम के दौरान चिल्ड्रेन डिसेबिलिटीज पर भी कार्य करना होगा। इसे लेकर स्कूलों में कानूनी एंगल पर वाद-विवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा। बता दें कि DLSA सचिव राजेश कुमार ने कहा कि पिछड़े इलाकों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

Tags - Lohardaga Legal Awareness Program 90 Days PLV Public Awareness Program