द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के युवा आज 60: 40 नियोजन नीति का विरोध करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आवास घेरने पहुंचे थे। हजारों की संख्या में छात्र पहले मोरहाबादी में जुटे इसके बाद वहां से मार्च करते हुए व मुख्यमंत्री के आवास तक पहुंचने ही वाले थे लेकिन रास्ते में कई जगह बैरिकेडिंग होने की वजह से वह नहीं पहुंच सके। इसके बाद छात्रों ने वैकल्पिक रास्ता ढूंढ कर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने की कोशिश की लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पाए।
इस दौरान छात्रों पर प्रशासन की तरफ से छात्रों को रोकने के लिए बल का प्रयोग किया गया। जिसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आई है। मौके पर ही कई छात्रों का सर फट गया जिससे वह लहूलुहान हो गए। इसके बाद भी छात्रों का हौसला बुलंद था वह लगातार हेमंत सोरेन की नीति के विरोध में नारे लगा रहे थे। कई छात्रों की को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि राज्य की बेरोजगार युवाओं की तरफ से तीन दिवसीय आंदोलन की शुरुआत आज से हुई है। आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव था वहीं 18 अप्रैल यानि कल मशाल जुलूस निकाला जाएगा। इसके बाद 19 अप्रैल को संपूर्ण झारखंड बंद का आह्वान किया गया है।