logo

जमीन कारोबारी कल्लू यादव की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

kalu3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में अपराधियों का मनोबल काफी बुलंद होता जा रहा है। एक बार फिर जमीन कारोबारी की मौत का मामला सामने आया है। मामला रांची जिले के नामकुम स्थित टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के महिलौंग का है। जहां सरला बिरला स्कूल के पास अपराधियों ने जमीन कारोबारी अनिल कुमार उर्फ कल्लू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल नामकुम पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।


सिर में लगी थी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। कल्लू यादव घर से कुछ दूरी पर स्थित होटल के बाहर बैठकर चौमिन खा रहे थे। इस दौरान अपराधी सामने से उनके पास आए और गोली चला दी। गोली उसके सिर में जाकर लगी। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं वारदात को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। आनन-फानन में जमीन कारोबारी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां मामला गंभीर देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया है। रिम्स में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।


2013 में भी मारने पहुंचे थे अपराधी
कल्लू आरा गेट निवासी रामअवध सिंह का बेटा है। वर्तमान में वह सिधाटोली,बड़ाम, सहित अन्य स्थानों पर जमीन का कारोबार करता है। इसी को लेकर कल्लू यादव का कई लोग से विवाद चल रहा था। इससे पहले भी कल्लू पर हमले का प्रयास किया गया था। 2013 में कल्लू को मारने अपराधी पहुंचे थे, लेकिन कल्लू के चचेरे भाई लाले यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने कल्लू समझ कर लाले की हत्या कर दी थी। अनिल कुमार उर्फ कल्लू क्रिसमस के दौरान मारपीट के एक मामले में जेल जा चुका है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT