logo

जमीन घोटाला मामला : मुख्यमंत्री हेमंत को ईडी का समन, 14 अगस्त को बुलाया

WhatsApp_Image_2023-08-08_at_5_22_35_PM.jpeg

द फॉलोअप टीम :

जमीन घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा है. ईडी ने उन्हें 14 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने अवैध खनन ममाले में सीएम हेमंत सोरेन से 18 नवंबर 2022 को करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी. ई़डी ने इस पूछताछ में पत्थर खनन से जुड़े कई सवाल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किए थे. 

सीएम और उनका परिवार भी शामिल

ईडी ने जिस मामले में सीएम हेमंत सोरेन को समन किया है. उस मामले में अबतक एक दर्जन से ज्यादा की गिरफ्तारी हो चुकी है. पिछले कई महीनों से सेना की जमीन सहित अन्य जमीनों की अवैध खरीद बिक्री में मनीलांड्रिंग की जांच कर रही ईडी को हैरान करने वाले तथ्य मिले हैं. ईडी को इस बात के सबूत मिले हैं कि इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनका परिवार भी शामिल है. अबतक जमीन घोटाले में निलंबित आईएएस छवि रंजन, न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, कारोबारी अमित अग्रवाल सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.