रांची
झारखंड में प्रयोगशाला सहायक पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय एवं शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र नियुक्ति की मांग की। अभ्यर्थियों ने बताया कि विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जिसका अंतिम मेधा सूची 5 मार्च 2025 को जारी की गई थी और 20 मार्च 2025 को प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी किया गया। इसके बावजूद, दो माह बीत जाने के बाद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए गए हैं।
अभ्यर्थियों ने कहा कि वे लंबे समय से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं और कई बार विभागीय कार्यालय का चक्कर भी लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। इस मौके पर अभ्यर्थियों ने अपनी प्रमुख मांग भी दोहराई कि चयनित उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए ताकि वे अपनी सेवाएं शुरू कर सकें।
ज्ञापन सौंपने वालों में अश्वनी कुमार, उत्तम कुमार, गौतम आनंद, रंजीत टुडू, प्रियंका माडिना, शशि बाला बा, मयूरा केरकित्त, गौरी शंकर प्रसाद और रुबटन कच्छप शामिल थे।
इस ज्ञापन के बाद अब सभी की निगाहें सरकार और शिक्षा विभाग की कार्रवाई पर टिकी हैं। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि जल्द ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी।