कोडरमा
मरकच्चो के गगरेसिंगा में 29 दिसंबर को हथियार के बल पर युवती का अपहरण करने का प्रयास किया गया था। इस संबंध में कोडरमा पुलिस की ओऱ से विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कॉपियो वाहन से भाग रहे 6 अपराधकर्मियों को पकड़ा गया। पकड़े गये अपराधियों से पूछताछ में यह मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का पाया गया है। आरोपी द्वारा हथियार के बल पर लडकी का अपहरण कर शादी करना चाहता था। आरोपी पूर्व से शादीशुदा है एवं उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है। मुख्य आरोपी मनोज कुमार सिन्हा पीड़िता की दीदी का है। पकड़े गये दीपु कुमार सिन्हा के पास से 01 जिन्दा गोली, मनोज कुमार सिन्हा के पास से 02 चिल्ली पाउडर स्प्रे, 01 देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा गोली बरामद किया गया है। इस संबंध में मरकच्चो थाना में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये लोग हुए गिरफ्तार
* मनोज कुमार सिन्हा (उम्र 40 वर्ष), पिता रामकिशुन प्रसाद सिन्हा
* अभय कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता रंधीर राम
* चंदन कुमार (उम्र 30 वर्ष), पिता स्व० विनोद विश्वकर्मा
* दिपु कुमार सिन्हा (उम्र 28 वर्ष), पिता स्व० गोपाल लाल सिन्हा
* अमित राज (उम्र 19 वर्ष), पिता बबलू साव
* रितीक कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता स्व० जगरनाथ लाल