द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम रविवार को आ गया है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की है। इंडिया गठबंधन को 56 सीट मिले हैं। ऐसे में सवाल है कि इस बार कितने मुस्लिम विधायक चुने गये हैं। तो बता दें कि चार विधानसभा सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। इनमें जामताड़ा, मधुपुर, राजमहल और पाकुड़ ऐसी सीटें हैं।
जामताड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी ने चुनाव जीता। मधुपुर से जेएमएम प्रत्याशी हफीजुल हसन ने चुनाव जीता, राजमहल विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन ने चुनाव जीता। पाकुड़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम ने भी जीत दर्ज की। इस तरह 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल चार मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। 2 कांग्रेस के टिकट पर जीते और2 जेएमएम के टिकट पर जीत कर विधानसभा पहुंचे।
साल 2019 में हुए चुनावों में भी चार मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। इनमें इरफान अंसारी, सरफराज अहमद, हाजी हुसैन अंसारी और आलमगीर आलम थे। पिछले चुनावों के तरह ही इस विधानसभा चुनाव में भी 4 मुसलमान विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।